चापाडांगा में बनेगा कचड़ा निष्पादन केंद्र
पाकुड़ : नये साल में शहरवासियों को नगर पंचायत क्षेत्र के सार्वजनिक स्थलों पर जमा कूड़ा कचरा से निजात मिलेगा. ऐसा इस लिए कि नगर विकास विभाग द्वारा चापाडांगा में 9.80 करोड़ रुपये की राशि से ठोस अवशिष्ट प्रबंधन का काम कराया जायेगा. इसके लिये चहारदीवारी व घेराबंदी का काम जोरशोर से कराया जा रहा […]
पाकुड़ : नये साल में शहरवासियों को नगर पंचायत क्षेत्र के सार्वजनिक स्थलों पर जमा कूड़ा कचरा से निजात मिलेगा. ऐसा इस लिए कि नगर विकास विभाग द्वारा चापाडांगा में 9.80 करोड़ रुपये की राशि से ठोस अवशिष्ट प्रबंधन का काम कराया जायेगा. इसके लिये चहारदीवारी व घेराबंदी का काम जोरशोर से कराया जा रहा है.
नपं अध्यक्ष मीता पांडेय ने बताया कि चापाडांगा के 9.23 एकड़ जमीन पर कचरा निष्पादन के लिए ठोस अवशिष्ट प्रबंधन का निर्माण कार्य कराया जाना है. चहारदीवारी निर्माण का कार्य 85 फीसदी पूरा कर लिये गये हैं. ठोस अवशिष्ट प्रबंधन के लिए शीघ्र निविदा भी निकाली जायेगी. बता दें कि ठोस कचरा प्रबंधन की व्यवस्था नहीं होने के कारण शहर के कूड़ा कचरा को एसपी आवास के निकट स्थित पत्थर खदान में जमा किया जाता था.