तालाब में गिरा बिजली तार, बड़ा हादसा टला
पाकुड़िया : प्रखंड के सिदो–कान्हू चौक के निकट बांधपोखर में 11 हजार का तार टूट कर अचानक गिर गया. संयोग था कि इस दौरान तालाब के आसपास कोई नहीं थी, इससे बड़ा हादसा टल गया. घटना सोमवार सुबह करीब छह बजे की है. ग्रामीणों के अनुसार, इस तालाब में प्रतिदिन सैकड़ों लोग स्नान करने आते […]
पाकुड़िया : प्रखंड के सिदो–कान्हू चौक के निकट बांधपोखर में 11 हजार का तार टूट कर अचानक गिर गया. संयोग था कि इस दौरान तालाब के आसपास कोई नहीं थी, इससे बड़ा हादसा टल गया. घटना सोमवार सुबह करीब छह बजे की है. ग्रामीणों के अनुसार, इस तालाब में प्रतिदिन सैकड़ों लोग स्नान करने आते हैं.
वहीं रमजान का महीना होने के कारण महिलाएं व पुरुष अजान से पहले स्नान कर लेते हैं. इस कारण घटना के समय कोई वहां उपस्थित नहीं था. इधर, तालाब में बिजली का तार गिरने से तालाब की मछलियां मर गयी. ज्ञात हो कि प्रखंड क्षेत्र में प्राय: बिजली का तार टूटने की घटना सामने आती है तथा कई बाद दुर्घटना भी हो चुकी है.
ग्रामीणों ने बताया कि इसका मुख्य कारण राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना में भारी अनियमितता है. तलवा सब स्टेशन में कर्मियों द्वारा लापरवाही करने का भी मामला सामने आया है.
इस मामले में कनीय अभियंता से लेकर वरीय अधिकारियों तक तलवा पावर सब स्टेशन में हुई खराबी के बारे में जानने के बावजूद भी विभाग पूरी तरह लापरवाह है. अगर समय रहते ठोस पहल नहीं किया गया, तो बड़ी दुर्घटना घटने की संभावना बनी है.