पाकुड़. जिला अवर नियोजनालय परिसर में बुधवार को एक दिवसीय दंतोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया. रोजगार मेले में आठवीं से लेकर ग्रेजुएट पास तक के युवक-युवतियों ने भाग लिया. जानकारी के अनुसार मेले में पाकुड़ के अलावा बाहरी कंपनियों ने भाग लिया था. रोजगार मेले में 557 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिसमें अलग-अलग कंपनियों ने 248 अभ्यर्थियों का चयन किया. नियोजनालय पदाधिकारी ने उनके बीच नियुक्ति-पत्र का वितरण किया. वहीं 244 अभ्यर्थियों को शॉर्ट लिस्टेड किया गया. नियोजनालय पदाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि राज्य राज्य सरकार के निर्देश पर इस प्रकार के मेले का आयोजन किया जाता है. मेला आयोजन का मुख्य उद्देश्य राज्य में बेरोजगारी कम करना व युवक अपने पैरों पर खड़े होकर रोजगार की दिशा में आगे बढ़ना है. बताया कि साल भर में जिले को चार बार मेला लगाकर बेरोजगारों को रोजगार देने की पहल की जाती है. इस दौरान बाहर की कंपनियां भी भाग लेती है. बाहर की कंपनियों के द्वारा युवकों का चयन उनकी शैक्षिनिक, बौद्धिक योग्यता के आधार पर किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है