केकेएम कॉलेज की 25 छात्राओं को मिला एनसीसी-बी सर्टिफिकेट

केकेएम कॉलेज के 25 एनसीसी कैडेट छात्राओं को बी-सर्टिफिकेट दिया गया. सर्टिफिकेट प्राप्त करते ही छात्राओं में खुशी की लहर देखी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 5:32 PM

पाकुड़.

केकेएम कॉलेज के 25 एनसीसी कैडेट छात्राओं को मंगलवार को बी-सर्टिफिकेट दिया गया. 4-एनसीसी झारखंड गर्ल्स बटालियन दुमका बटालियन की ओर से आये हवलदार अमित सिंह, कॉलेज के प्राचार्य युगल झा, एनसीसी सीटीओ डॉ स्वीटी मरांडी, नीरज कुमार की उपस्थिति में सर्टिफिकेट का वितरण किया गया. सर्टिफिकेट अपने हाथों में प्राप्त करते ही छात्राओं में खुशी की लहर देखी गयी. केकेएम कॉलेज में एनसीसी का नेतृत्व कर रही अंडर कमांडर पूजा वर्मा व दिशा बजाज ने बताया कि यह पाकुड़ जिले के लिए बड़ी हर्ष की बात है कि केकेएम कॉलेज की 25 छात्राओं एनसीसी की ओर से बी सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है. बताया कि इसके पूर्व एनसीसी में शामिल होने वाली छात्राओं को एनसीसी से होने वाले लाभ के बारे में अवगत कराया गया था. एनसीसी द्वारा इस प्रकार सर्टिफिकेट प्राप्त कर सभी छात्राएं खुश हैं. वहीं कॉलेज के प्राचार्य युगल झा ने बताया कि एनसीसी का लक्ष्य युवाओं का चरित्र निर्माण, अनुशासन, साहस की भावना तथा स्वयंसेवा के आदर्शों को विकसित करना है. छात्राओं से अपील है कि इस दिशा में और बेहतर कर कॉलेज का नाम रौशन करें. वहीं एनसीसी सीटीओ स्वीटी मरांडी ने कहा कि राष्ट्रीय कैडेट कोर एक ऐसा संगठन है जिसका उद्देश्य जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में नेतृत्व प्रदान करने की क्षमता प्रदान करता है. इसमें छात्र-छात्राओं को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version