बंद हो इसीआइ मिशन

पाकुड़ : प्रशासन लिट्टीपाड़ा प्रखंड के लबदा गांव में संचालित इसीआइ मिशन स्कूल को बंद करे, नहीं तो झामुमो के बैनर तले आंदोलन किया जायेगा. यह बात झामुमो के पूर्व विधायक सह लिट्टीपाड़ा प्रमुख सुशीला हांसदा ने कही. श्रीमती हांसदा ने कहा कि लिट्टीपाड़ा शांत इलाका है और यहां के आदिवासी पहाड़िया सीधे–सादे हैं, लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2013 4:47 AM

पाकुड़ : प्रशासन लिट्टीपाड़ा प्रखंड के लबदा गांव में संचालित इसीआइ मिशन स्कूल को बंद करे, नहीं तो झामुमो के बैनर तले आंदोलन किया जायेगा. यह बात झामुमो के पूर्व विधायक सह लिट्टीपाड़ा प्रमुख सुशीला हांसदा ने कही.

श्रीमती हांसदा ने कहा कि लिट्टीपाड़ा शांत इलाका है और यहां के आदिवासी पहाड़िया सीधेसादे हैं, लेकिन बाहर से आये लोग इन्हें खराब कर रहे हैं. पूर्व विधायक ने कहा कि सुनसान इलाके में इसीआइ मिशन प्रशासन की जानकारी के बगैर कैसे खुला इसकी भी जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाये.

साथ ही उन्होंने कहा कि नन सेलेबूल जमीन पर विद्यालय कैसे खुला इसकी भी जांच होनी चाहिए. पूर्व विधायक ने कहा कि सामूहिक दुष्कर्म के मामले में शामिल दोषियों को कड़ी सजा दी जाये.

Next Article

Exit mobile version