बस ने एक को कुचला, मौत
फोटो संख्या 17- सडक जाम करते ग्रामीण.प्रतिनिधि, अमड़ापाड़ाप्रखंड मुख्यालय के संताली टोला में सोमवार की संध्या छह बजे पाकुड़ से रांची जा रही बस संख्या जेएच02आर-9711 की चपेट में आने से 25 वर्षीय बहादूर मिर्धा की मौत घटना स्थल पर हो गयी. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने अमड़ापाड़ा दुमका मुख्य सड़क को जाम कर […]
फोटो संख्या 17- सडक जाम करते ग्रामीण.प्रतिनिधि, अमड़ापाड़ाप्रखंड मुख्यालय के संताली टोला में सोमवार की संध्या छह बजे पाकुड़ से रांची जा रही बस संख्या जेएच02आर-9711 की चपेट में आने से 25 वर्षीय बहादूर मिर्धा की मौत घटना स्थल पर हो गयी. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने अमड़ापाड़ा दुमका मुख्य सड़क को जाम कर दिया गया है और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और लोगों को समझाया. समाचार भेजे जाने तक सड़क जाम जारी था. अमड़ापाड़ा प्रखंड मुख्यालय निवासी बहादूर मिर्धा मोटर साइकिल से बाजार की ओर जा रहा थेा. रगवी बस ने मोटर साइकिल में धक्का मार दिया.