17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटों रखा सड़क जाम

पाकुड़ : समाहरणालय के निकट स्थित तिलका मांझी चौक के पास हाइवा के धक्के से विद्युत खंभा क्षतिग्रस्त होने व घंटों विद्युत आपूर्ति ठप हो जाने को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे ग्रामीण क्षतिग्रस्त विद्युत खंभा को ठीक करा कर विद्युत आपूर्ति बहाल करने, तिलका मांझी रोड पर […]

पाकुड़ : समाहरणालय के निकट स्थित तिलका मांझी चौक के पास हाइवा के धक्के से विद्युत खंभा क्षतिग्रस्त होने व घंटों विद्युत आपूर्ति ठप हो जाने को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया.
सड़क जाम कर रहे ग्रामीण क्षतिग्रस्त विद्युत खंभा को ठीक करा कर विद्युत आपूर्ति बहाल करने, तिलका मांझी रोड पर कोयला के डंपरों का परिचालन बंद करने, सड़क के किनारे उड़ रहे कोयला के धूल कण से आसपास के लोगों को राहत दिलाने आदि की मांग कर रहे थे.
ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम के कारण घंटों आवागमन बाधित रहा. सड़क जाम को सफल बनाने में रहीम अंसारी, प्रदीप साहा, शर्मिला रजक, कृष्णा साहा, पारो साहा, जय दत्ता, अमित साहा, शोभा मंडल, शांतिलता मंडल, तुलसी साहा सक्रिय दिखे. ग्रामीणों द्वारा सुबह छह बजे से सड़क जाम किया गया.
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक जीडी चौधरी व थाना प्रभारी उज्‍जवल कुमार साह जाम स्थल पर पहुंचे. दोनों पुलिस अधिकारियों ने कोयला के डंपरों के परिचालन पर रोक लगाने को लेकर ग्रामीणों से उपायुक्त को आवेदन देने की बात कही. वहीं क्षतिग्रस्त विद्युत खंभा को दुरुस्त करा कर बिजली आपूर्ति बहाल कराने का आश्वासन पुलिस अधिकारियों द्वारा दिया गया उसके उपरांत पूर्वाह्न् 11 बजे सड़क जाम हटाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें