ओके…..डीडीसी ने की मनरेगा व इंदिरा आवास योजना के प्रगति की समीक्षा
प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ाप्रखंड कार्यालय के सभागार में डीडीसी नेसार अहमद ने मंगलवार को समीक्षा बैठक की. बैठक में मनरेगा एवं इंदिरा आवास योजना के भौतिक व वित्तीय प्रगति के अलावे लेवर बजट बनाने की जानकारी ली गयी. डीडीसी ने मौजूद बीडीओ सहित पंचायत सचिवों व रोजगार सेवकों को गांवों का स्थल निरीक्षण कर अपूर्ण व पूर्ण […]
प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ाप्रखंड कार्यालय के सभागार में डीडीसी नेसार अहमद ने मंगलवार को समीक्षा बैठक की. बैठक में मनरेगा एवं इंदिरा आवास योजना के भौतिक व वित्तीय प्रगति के अलावे लेवर बजट बनाने की जानकारी ली गयी. डीडीसी ने मौजूद बीडीओ सहित पंचायत सचिवों व रोजगार सेवकों को गांवों का स्थल निरीक्षण कर अपूर्ण व पूर्ण इंदिरा आवास योजना की वस्तु स्थिति की रिपोर्ट समर्पित करने व कार्यों को शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया. बैठक में आगामी 12 जनवरी तक इंदिरा आवास योजना के तहत एक करोड़ रुपये खर्च करने के निर्देश दिये गये. उक्त बैठक में मनरेगा आइपीपी के तहत पांच साल का लेवर बजट तैयार करने को लेकर ग्रामसभा आयोजित करने पर चर्चा की गयी. बैठक में अब तक प्रखंड के गांवों में की गयी ग्रामसभा की भी जानकारी ली गयी. बैठक में बीडीओ राजीव कुमार मिश्रा, बीपीओ अभिषेक आनंद के अलावे, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक , सुपरवाइजर आदि मौजूद थे. ……………….फोटो संख्या 14- समीक्षा बैठक करते डीडीसी नेसार अहमद.फोटो संख्या 15- मौजूद अधिकारी व कर्मी.