सिलमपुर नवोदय घटना की जांच करने पहुंचे दो प्राचार्य

महेशपुर : प्रखंड के सिलमपुर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में बीते दो जनवरी को पीटी के दौरान छात्र रमन कुमार साह के साथ मारपीट एवं उसे अर्धनग्‍न कर दिये जाने को लेकर छात्रों द्वारा वर्गाध्यापन एवं भोजन का बहिष्कार कर दिये जाने की सूचना मिलते ही जांच टीम मंगलवार को विद्यालय पहुंची. जांच टीम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 9:58 AM

महेशपुर : प्रखंड के सिलमपुर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में बीते दो जनवरी को पीटी के दौरान छात्र रमन कुमार साह के साथ मारपीट एवं उसे अर्धनग्‍न कर दिये जाने को लेकर छात्रों द्वारा वर्गाध्यापन एवं भोजन का बहिष्कार कर दिये जाने की सूचना मिलते ही जांच टीम मंगलवार को विद्यालय पहुंची.

जांच टीम में जवाहर नवोदय विद्यालय गोड्डा के प्राचार्य दिनेश कुमार एवं साहिबगंज के प्राचार्य आरएस शर्मा ने स्कूली बच्चों के अलावे शिक्षकों एवं प्राचार्य से अलग-अलग पूछताछ की. घंटों पूछताछ के उपरांत विद्यालय से बाहर निकले. श्री शर्मा एवं श्री कुमार से जब मीडिया कर्मियों ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि विद्यालय की स्थिति अब सामान्य हो गयी है. घटना एवं उसके बाद की जाने वाली कार्रवाई को लेकर दोनों प्राचार्यो ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.

मंगलवार को दूसरे दिन भी स्कूली छात्रों ने कक्षा का बहिष्कार किया और पीटी शिक्षक सुनीता विस्ट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. मंगलवार को दर्जनों अभिभावक अपने बच्चों से मिलने पहुंचे थे परंतु विद्यालय का मुख्य द्वार नहीं खोलने के कारण उन्हें बैरंग लौटना पड़ा. अभिभावक दीपांकर प्रसाद, उमेश ठाकुर, सुरेंद्र प्रसाद आदि ने बताया कि प्राचार्य ने यदि समय पर कार्रवाई की होती तो आज ऐसी परिस्थिति उत्पन्न नहीं होती.

Next Article

Exit mobile version