ओके ::::::: डीसी ने की आइसीडीएस की प्रगति की समीक्षा

फोटो संख्या 1- बैठक में भाग लेते सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षिका.मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का दिया निर्देशप्रतिनिधि, पाकुड़ डीसी कृष्ण कुमार दास ने बुधवार को आइसीडीएस की प्रगति की समीक्षा बैठक की. जिसमें जिला समाज कल्याण पदाधिकारी प्रमोद झा, जिले के सभी प्रखंडों के सीडीपीओ एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं ने हिस्सा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 6:03 PM

फोटो संख्या 1- बैठक में भाग लेते सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षिका.मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का दिया निर्देशप्रतिनिधि, पाकुड़ डीसी कृष्ण कुमार दास ने बुधवार को आइसीडीएस की प्रगति की समीक्षा बैठक की. जिसमें जिला समाज कल्याण पदाधिकारी प्रमोद झा, जिले के सभी प्रखंडों के सीडीपीओ एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं ने हिस्सा लिया. डीसी ने आंगनबाड़ी केंद्रों में आयरण फोलिक एसिड गोली का वितरण करने, नियमित आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन करने, प्रत्येक सीडीपीओ एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं द्वारा केंद्रों का पर्यवेक्षण कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया. साथ ही मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के आदेश दिये गये. 10 जनवरी को न्याय सदन में आयोजित राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत में भागीदारी सुनिश्चित करने पर भी चर्चा की गयी. डीसी श्री दास ने आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन में किसी प्रकार की गड़बड़ी या लापरवाही पाये जाने पर संबंधित प्रखंडों के सीडीपीओ एवं सुपरवाइजरों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी हिदायत दी गयी.

Next Article

Exit mobile version