डीसी ने की स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा

अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक करने का दिया गया निर्देश.प्रतिनिधि, पाकुड़डीसी केके दास ने बुधवार को समाहरणालय में स्वास्थ्य विभाग की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा बैठक की. उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत किये गये कार्यों की प्रगति की जानकारी ली गयी. साथ ही जननी शिशु स्वास्थ्य योजना, नियमित टीकाकरण, ममता वाहन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 8:03 PM

अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक करने का दिया गया निर्देश.प्रतिनिधि, पाकुड़डीसी केके दास ने बुधवार को समाहरणालय में स्वास्थ्य विभाग की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा बैठक की. उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत किये गये कार्यों की प्रगति की जानकारी ली गयी. साथ ही जननी शिशु स्वास्थ्य योजना, नियमित टीकाकरण, ममता वाहन आदि के हाल सिविल सर्जन डा शिवशंकर हरिजन से जाना. बैठक में अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक नियमित करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने सदर अस्पताल सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं उपस्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिये और चिकित्सकों को अपने कर्तव्यों का सही तरीके से निर्वहन करने को कहा. बैठक में उपाधीक्षक डॉ एके सिंह, एसीएमओ डॉ आरपी सिंह, सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के अलावा जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार सिन्हा, सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर डॉ सुभोदीप भुइया, दीपक कुमार, सुजीत कुमार चौधरी आदि थे. ………..फोटो संख्या 20- बैठक में भाग लेते स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण.

Next Article

Exit mobile version