ओके::कॉलेज छात्रावास में मनाया गया सोहराय पर्व

फोटो संख्या 18- सोहराय की पूजा-अर्चना करते नाइकी व गुडित.प्रतिनिधि, पाकुड़जिला मुख्यालय के कुमार कालिदास मेमोरियल कॉलेज परिसर स्थित छात्रावास परिसर में तीन दिवसीय सोहराय पर्व का आयोजन शुक्रवार को किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन प्राचार्य डॉ चंद्रशेखर झा ने दीप जला कर किया. इस अवसर पर नाइकी जियोन मरांडी, गुडित चोडका किस्कू ने पारंपरिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 8:03 PM

फोटो संख्या 18- सोहराय की पूजा-अर्चना करते नाइकी व गुडित.प्रतिनिधि, पाकुड़जिला मुख्यालय के कुमार कालिदास मेमोरियल कॉलेज परिसर स्थित छात्रावास परिसर में तीन दिवसीय सोहराय पर्व का आयोजन शुक्रवार को किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन प्राचार्य डॉ चंद्रशेखर झा ने दीप जला कर किया. इस अवसर पर नाइकी जियोन मरांडी, गुडित चोडका किस्कू ने पारंपरिक रीति-रिवाज से पूजा-अर्चना की. इसके बाद छात्र-छात्राओं द्वारा मांदर की थाप पर गीत व नृत्य की प्रस्तुति हुई. अपने संबोधन में प्राचार्य डॉ झा ने कहा कि सोहराय भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक पर्व है . उन्होंने आदिवासी छात्र-छात्राओं से अपनी संस्कृति एवं सभ्यता को बचाये रखने के लिए एकजुट रहने की अपील की. कार्यक्रम को सफल बनाने में चार्लेस हेंब्रम, अजय टुडू, बिंदु कुमारी, अनिता किस्कू, बिहारी हांसदा आदि सक्रिय दिखे. कार्यक्रम में प्रो सुशीला हांसदा, जोएल मुर्मू आदि ने भी अपना विचार रखे.

Next Article

Exit mobile version