तीन माह से स्वास्थ्य कर्मियों को नहीं मिला वेतन
पाकुडि़या . सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को बीते तीन माह से वेतन का भुगतान नहीं हो पाया है. वेतन का भुगतान नहीं होने की वजह से चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. वेतन के अभाव में उक्त कर्मियों एवं चिकित्सकों को स्थानीय दुकानदारों […]
पाकुडि़या . सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को बीते तीन माह से वेतन का भुगतान नहीं हो पाया है. वेतन का भुगतान नहीं होने की वजह से चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. वेतन के अभाव में उक्त कर्मियों एवं चिकित्सकों को स्थानीय दुकानदारों द्वारा उधार देना भी बंद कर दिया है. इस मामले को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित एक चिकित्सक न नाम न छापने की शर्त पर बताया कि राज्य मुख्यालय से जान बूझकर आवंटन कम भेजी गयी है. उन्होंने बताया कि वेतन भुगतान का आवंटन भेजने के लिए राज्य मुख्यालय में सुविधा शुल्क की मांग की जाती है.