ओके::फ्लैग-बीडीओ ने की मनरेगा व इंदिरा आवास योजना की समीक्षा, कहा
फोटो संख्या 8- समीक्षा बैठक करते बीडीओ संजीव कुमार.फोटो संख्या 9- मौजूद पंचायत सचिव, सुपरवाइजर व अभियंता.–15 जनवरी तक शत प्रतिशत आधार फ्रिजींग करने के निर्देश प्रतिनिधि, पाकुड़प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को बीडीओ संजीव कुमार ने समीक्षा बैठक की. इस मौके पर बीडीओ श्री कुमार ने मनरेगा एवं इंदिरा आवास योजना की पंचायतवार […]
फोटो संख्या 8- समीक्षा बैठक करते बीडीओ संजीव कुमार.फोटो संख्या 9- मौजूद पंचायत सचिव, सुपरवाइजर व अभियंता.–15 जनवरी तक शत प्रतिशत आधार फ्रिजींग करने के निर्देश प्रतिनिधि, पाकुड़प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को बीडीओ संजीव कुमार ने समीक्षा बैठक की. इस मौके पर बीडीओ श्री कुमार ने मनरेगा एवं इंदिरा आवास योजना की पंचायतवार भौतिक व वित्तीय प्रगति की समीक्षा की. बैठक में मौजूद पंचायत सचिव व रोजगार सेवकों को अपने-अपने पंचायतों में 20-20 इंदिरा आवास योजना को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिये. मौके पर उपस्थित सुपरवाइजर एवं कनीय अभियंताओं को बेहतर सामंजस्य बना कर अधूरे इंदिरा आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण करने तथा लंबित आवासों के लाभुकों को नोटिस निर्गत करने के निर्देश दिये. बैठक में मनरेगा के तहत आधार इंट्री शत प्रतिशत करने, 15 जनवरी तक आधार फ्रिजींग करने एवं पूर्ण योजनाओं की रिपोर्ट कार्यालय में जमा करने के निर्देश दिये. मौजूद पंचायत सचिव व रोजगार सेवकों को बजट के अनुरूप राशि खर्च करने और एमआइएस कराने का आदेश दिया. उक्त बैठक में ग्रामसभा के अनुरूप नयी योजनाओं की सूची तैयार करने का आदेश दिया. बैठक में बीडीओ ने योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की भी हिदायत दी. उक्त बैठक में सहायक व कनीय अभियंता, सुपरवाइजर, बीपीओ व पंचायत सचिव आदि मौजूद थे.