ओके ::::: जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र की पिटाई मामले की हुई जांच
महेशपुर . प्रखंड के सीलमपुर जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र रमन कुमार साहा के साथ पीटी शिक्षिका द्वारा की गयी पिटाई मामले की जांच करने नवोदय विद्यालय समिति पटना के सहायक आयुक्त रामा लिंगम जांच करने पहुंचे. श्री लिंगम के साथ बिहार के समस्तीपुर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य सी राय भी थे. श्री लिंगम ने […]
महेशपुर . प्रखंड के सीलमपुर जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र रमन कुमार साहा के साथ पीटी शिक्षिका द्वारा की गयी पिटाई मामले की जांच करने नवोदय विद्यालय समिति पटना के सहायक आयुक्त रामा लिंगम जांच करने पहुंचे. श्री लिंगम के साथ बिहार के समस्तीपुर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य सी राय भी थे. श्री लिंगम ने छात्र-छात्राओं के अलावे शिक्षकों एवं प्राचार्य से घंटों पूछताछ की. उन्होंने प्राचार्य मीना मुर्मू एवं शिक्षकों को अभिभावकों एवं स्कूली बच्चों के साथ बैठक करने एवं पठन-पाठन पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. मामले को गंभीरता से लेते हुए पीटी शिक्षिका सुनीता विस्ट एवं प्रीति का स्थानांतरण जवाहर नवोदय विद्यालय तेलियापोखर व शिक्षक संदीप मिश्रा को बोकारो नवोदय विद्यालय स्थानांतरित करने का आदेश भी दिया.