पाकुड़ में भी एनआइए टीम ने मारा था छापा
पाकुड़. पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान जिले में हुए बम विस्फोट में शामिल आतंकवादियों की धर-पकड़ को लेकर नवंबर माह में एनआइए की टीम ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के संग्रामपुर एवं बेलडांगा में छापेमारी की थी. एनआइए की टीम ने 11 व 12 नवंबर को छापेमारी कर मो सलाउद्दीन व जहांगीर को हिरासत में लिया था. […]
पाकुड़. पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान जिले में हुए बम विस्फोट में शामिल आतंकवादियों की धर-पकड़ को लेकर नवंबर माह में एनआइए की टीम ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के संग्रामपुर एवं बेलडांगा में छापेमारी की थी.
एनआइए की टीम ने 11 व 12 नवंबर को छापेमारी कर मो सलाउद्दीन व जहांगीर को हिरासत में लिया था. सप्ताह भर पूछताछ करने के बाद एनआइए की टीम ने हिरासत में लिये गये दोनों लोगों को छोड़ दिया था. नवंबर माह में एनआइए द्वारा संग्रामपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा मेंं छापेमारी कर सलाउद्दीन व जहांगीर के बैंक एकाउंट भी खंगाले गये थे.