मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर बैठक
पाकुड़ . जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी की अध्यक्षता में सोमवार को फोटोयुक्त मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर निर्वाचक निबंधक व सहायक निर्वाचक निबंधक पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में एसडीओ भी मौजूद थे. इस बैठक में एक जनवरी 2015 को आहर्ता तिथि मानकर नये एवं छूटे हुए मतदाताओं का फोटोयुक्त मतदाता सूची बनाने […]
पाकुड़ . जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी की अध्यक्षता में सोमवार को फोटोयुक्त मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर निर्वाचक निबंधक व सहायक निर्वाचक निबंधक पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में एसडीओ भी मौजूद थे. इस बैठक में एक जनवरी 2015 को आहर्ता तिथि मानकर नये एवं छूटे हुए मतदाताओं का फोटोयुक्त मतदाता सूची बनाने पर चर्चा की गयी. बैठक में 19 जनवरी को मतदाता सूची का प्रकाशन करने एवं 18 फरवरी तक पुनरीक्षण का कार्य करने के निर्देश दिये गये. बैठक में मौजूद अधिकारियों को पुनरीक्षण का कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ करने का निर्देश दिया गया. पुनरीक्षण के दौरान एक भी मतदाता फोटोयुक्त मतदाता सूची पुनरीक्षण के कार्य से वंचित न तो इस पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी.