दुष्कर्मियों को मिले फांसी
गैंग रेप के खिलाफ पहाड़िया ने निकाला शांति मार्च, कहा लिट्टीपाड़ा/हिरणपुर : 14 जुलाई को लिट्टपाड़ा प्रखंड के लबदा इसीआइ मिशन स्कूल की चार छात्राओं के साथ हुए गैंग रेप के आरोपितों की सजा दिये जाने की मांग को लेकर बुधवार को पहाड़िया ग्रामीणों ने शांति मार्च निकाला. साथ ही बीडीओ कार्यालय के सामने धरना […]
गैंग रेप के खिलाफ पहाड़िया ने निकाला शांति मार्च, कहा
लिट्टीपाड़ा/हिरणपुर : 14 जुलाई को लिट्टपाड़ा प्रखंड के लबदा इसीआइ मिशन स्कूल की चार छात्राओं के साथ हुए गैंग रेप के आरोपितों की सजा दिये जाने की मांग को लेकर बुधवार को पहाड़िया ग्रामीणों ने शांति मार्च निकाला. साथ ही बीडीओ कार्यालय के सामने धरना दिया.
अखिल भारतीय आदिम जनजाति विकास समिति के बैनर तले निकाले गये शांति मार्च में हजारों पहाड़िया ग्रामीण व स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया. शांति मार्च डाक बंगला परिसर से प्रखंड कार्यालय तक निकाला गया और बीडीओ कार्यालय के सामने चार सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया.
मार्च का नेतृत्व समिति के संयुक्त सचिव डेविड मालतो, निजरी पहाड़िया, जबरा पहाड़िया, आसना पहाड़िया, बेदा पहाड़िया, बामना पहाड़िया, जामा पहाड़िया, अरुण मालतो, इमानुएल मालतो ने किया. आयोजित शांति मार्च व धरना कार्यक्रम में प्रखंड के सूरजबेडा, कंचना, कठालपाड़ा, नहरबनी, बांडू, सूरमा, मुकरी, मारगो आदि दर्जनों गांवों के पहाड़िया ग्रामीणों ने हिस्सा लिया.
हिरणपुर : अखिल भारतीय आदिम जनजाति विकास समिति के बैनर तले हिरणपुर स्थित पेट्रोल पंप के निकट से पहाड़िया ग्रामीणों ने शांति मार्च निकाला और प्रखंड कार्यालय के सामने धरना दिया. धरना का नेतृत्व जामा पहाड़िया, शिबू पहाड़िया, मुरकी पहाड़िया, नरेश पहाड़िया, मोतीलाल, सीताराम, पतरेश, गबरियल आदि ने किया.