दारा हत्या मामले में लापरवाही को लेकर महेशपुर थानेदार हुए लाइन हाजिर
पाकुड़ . जिले के महेशपुर प्रखंड मुख्यालय के ठेकेदार दारा सिंह की हत्या के मामले में शामिल आरोपी निर्मल यादव की गिरफ्तारी में बरती गयी, लापरवाही एवं प्रखंड के लोगों द्वारा की गयी शिकायत पर एसपी ने महेशपुर थानेदार नवल किशोर सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है. श्री सिंह के स्थान पर नगर थाने […]
पाकुड़ . जिले के महेशपुर प्रखंड मुख्यालय के ठेकेदार दारा सिंह की हत्या के मामले में शामिल आरोपी निर्मल यादव की गिरफ्तारी में बरती गयी, लापरवाही एवं प्रखंड के लोगों द्वारा की गयी शिकायत पर एसपी ने महेशपुर थानेदार नवल किशोर सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है. श्री सिंह के स्थान पर नगर थाने में पदस्थापित उज्ज्वल कुमार साह का पदस्थापन किया गया है. वही एसपी ने नगर थाने में पुलिस लाइन में पदस्थापित अरविंद कुमार सिंह को थाना प्रभारी के रूप में पदस्थापित किया है. यहां उल्लेखनीय है कि ठेकेदार दारा सिंह की हत्या में शामिल मुख्य आरोपी निर्मल यादव की गिरफ्तारी में महेशपुर थाने की पुलिस द्वारा लापरवाही बरतने को लेकर हजारों ग्रामीणों ने महेशपुर थाने का न केवल घेराव किया था, वरन थाने में आगजनी व पथराव भी किया था. मौके पर पहुंचे डीसी एवं एसपी से ग्रामीणों ने थाना प्रभारी एवं थाने में पदस्थापित अन्य अधिकारियों कर्मियों पर बालू एवं कोयला से अवैध वसूली करने का आरोप लगाते हुए थानेदार एवं अन्य कर्मियों को हटाने की मांग की थी. डीसी एवं एसपी ने त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था.