फोटो संख्या 11 – मंत्री लुइस मरांडी.प्रतिनिधि, पाकुड़ संताल परगना प्रमंडल अब उपेक्षित नहीं रहेगा. राज्य सरकार की मंशा पूरे प्रदेश को विकसित बनाने की है और इस दिशा में पहल भी की जा रही है. गांव एवं शहर में रह रहे सभी लोगों का समग्र विकास हो इस दिशा में सरकार काम कर रही है. सरकार न केवल आधारभूत संरचना विकसित करने वरन संसाधनों के बेहतर इस्तेमाल को भी प्राथमिकता सूची में शामिल किया है. संताल परगना प्रमंडल के सभी क्षेत्रों में सुविधाएं बहाल करने का काम सरकार करेगी. कल्याणकारी योजनाओं को समय पर धरातल पर उतारने के साथ-साथ इसका लाभ लाभुकों तक पहुंचे इसके लिए विभाग और अधिकारियों की जिम्मेवारी तय की जायेगी. उक्त बातें मंगलवार को स्थानीय परिसदन में राज्य के कल्याण मंत्री लुइस मरांडी ने पत्रकार सम्मेलन में कही. श्रीमती मरांडी ने कहा कि सरकार अपने वायदे के मुताबिक हर क्षेत्र में काम करेगी. उन्होंने कहा कि भवन बनाने के पूर्व उसमें व्यवस्थाएं बहाल करने के लिए योजनाएं बनायी जायेगी और उसे धरातल पर उतारा जायेगा. मंत्री लुइस ने कहा कि संताल परगना का समग्र विकास किया जायेगा. पूछे गये सवाल पर मंत्री ने कहा कि आदिम जनजाति पहाडि़या के शत-प्रतिशत लक्षित लाभुकों को मुख्यमंत्री खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ दिलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं के लिए आवंटन बढ़ाने की जरूरत है और इस दिशा में भी सरकार काम करेगी. मौके पर जिलाध्यक्ष विवेकानंद तिवारी, पूर्व विधायक वेणी प्रसाद गुप्ता, हिसाबी राय, दुर्गा मरांडी आदि मौजूद थे.
संथाल परगना अब नहीं रहेगा उपेक्षित : लुइस
फोटो संख्या 11 – मंत्री लुइस मरांडी.प्रतिनिधि, पाकुड़ संताल परगना प्रमंडल अब उपेक्षित नहीं रहेगा. राज्य सरकार की मंशा पूरे प्रदेश को विकसित बनाने की है और इस दिशा में पहल भी की जा रही है. गांव एवं शहर में रह रहे सभी लोगों का समग्र विकास हो इस दिशा में सरकार काम कर रही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement