जेएमएम जिला अध्यक्ष पर मनमानी का आरोप

झामुमो सुप्रीमो को की लिखित शिकायतप्रतिनिधि, पाकुड़ झारखंड मुक्ति मोरचा जिला कमेटी द्वारा जिला प्रवक्ता के पद से हटाने एवं पार्टी से निष्कासित करने का विरोध करते हुए पूर्व प्रवक्ता शाहिद इकबाल ने पार्टी सुप्रीमो को लिखित शिकायत की है. जिसमें जिला कमेटी के निर्णय को दुर्भावना से ग्रसित होकर उठाया गया कदम करार देते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 5:02 PM

झामुमो सुप्रीमो को की लिखित शिकायतप्रतिनिधि, पाकुड़ झारखंड मुक्ति मोरचा जिला कमेटी द्वारा जिला प्रवक्ता के पद से हटाने एवं पार्टी से निष्कासित करने का विरोध करते हुए पूर्व प्रवक्ता शाहिद इकबाल ने पार्टी सुप्रीमो को लिखित शिकायत की है. जिसमें जिला कमेटी के निर्णय को दुर्भावना से ग्रसित होकर उठाया गया कदम करार देते हुए जिला अध्यक्ष पर मनमानी का आरोप भी लगाया. श्री इकबाल ने उल्लेख किया है कि बीते 11 जनवरी को जिला कमेटी की बैठक में पार्टी के महेशपुर एवं लिट्टीपाड़ा के विधायक के अलावे पाकुड़ के पूर्व विधायक आदि भी थे. बैठक में निष्कासित से संबंधित कोई निर्णय नहीं लिया गया. उन्होंने पार्टी सुप्रीमो का ध्यान आकृष्ट कराया है कि निष्कासन के पूर्व कोई कारण पृच्छा भी नहीं की गयी. श्री इकबाल ने विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी प्रत्याशियों के लिए निर्वाचन कार्यालय से सभाओं का आदेश निकलवाने सहित कार्यक्रमों का ई-मेल केंद्रीय उपाध्यक्ष हेमंत सोरेन को भी भेजने का काम किया गया था.

Next Article

Exit mobile version