ओके….बीडीओ ने की पंचायतवार योजनाओं की प्रगति की समीक्षा
-योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई : अनिल कुमारप्रतिनिधि,अमड़ापाड़ा प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को बीडीओ अनिल कुमार यादव ने पंचायतवार योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा बैठक की. बैठक में पंचायत समिति सदस्य, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक एवं अभियंता आदि मौजूद थे. बैठक में एक सप्ताह के अंदर […]
-योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई : अनिल कुमारप्रतिनिधि,अमड़ापाड़ा प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को बीडीओ अनिल कुमार यादव ने पंचायतवार योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा बैठक की. बैठक में पंचायत समिति सदस्य, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक एवं अभियंता आदि मौजूद थे. बैठक में एक सप्ताह के अंदर इंदिरा आवास योजनाओं के मद में दी गयी राशि का साठ फीसदी खर्च करने के निर्देश दिये गये. बैठक में मनरेगा के तहत योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने, कार्यों की गुणवत्ता पर ध्यान देने व शत प्रतिशत राशि खर्च करने के आदेश दिये गये. बैठक में बीडीओ श्री यादव ने किसी भी योजनाओं में एडवांस एमआइएस नहीं करने का निर्देश दिया. बैठक में मौजूद पंचायत सचिव एवं मुखिया को आगामी 26 जनवरी के बाद मजदूरी का भुगतान उनके द्वारा ही करने के आदेश दिये गये. बैठक में आधार इंट्री करने के अलावे अपूर्ण योजनाओं को शीघ्र पूरा करने की बात कही गयी. समीक्षा बैठक में बीपीओ गोपाल गौतम, उपप्रमुख बबलू पहाडि़या आदि भी मौजूद थे. …….फोटो संख्या 10- बैठक करते बीडीओ अनिल यादव.