ओके…दवा दुकान में चोरी मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन

-घटना में शामिल दो चोरों को किया गिरफ्तार.प्रतिनिधि, पाकुड़लंबे समय बाद पुलिस ने किसी मामले का उद्भेदन करने में सफलता पायी है. नगर थाने की पुलिस ने हरिणडांगा बाजार स्थित भगत मेडिकल हॉल दवा दुकान में बीते मंगलवार की रात्रि को हुई चोरी के मामले का उद्भेदन करने में सफलता पायी है. पुलिस ने दवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 6:02 PM

-घटना में शामिल दो चोरों को किया गिरफ्तार.प्रतिनिधि, पाकुड़लंबे समय बाद पुलिस ने किसी मामले का उद्भेदन करने में सफलता पायी है. नगर थाने की पुलिस ने हरिणडांगा बाजार स्थित भगत मेडिकल हॉल दवा दुकान में बीते मंगलवार की रात्रि को हुई चोरी के मामले का उद्भेदन करने में सफलता पायी है. पुलिस ने दवा दुकान से चोरी किये गये 1 लाख 2 हजार 8 सौ रुपये बरामद किया है. चोरी की घटना में शामिल अमन अंसारी एवं युनूस अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसपी प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने गुरुवार को पत्रकार सम्मेलन आयोजित कर मामले के उद्भेदन की जानकारी दी. एसपी ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के नलपोखर मुहल्ले में छापेमारी कर दोनों चोरों को गिरफ्तार किया गया और चोरी के पैसे भी बरामद कर लिये गये है. उन्होंने बताया कि धराये चोर युनूस अंसारी पर पहले से भी थाने में मामले दर्ज है. उन्होंने बताया कि दोनों चोरों से पाकुड़ के अन्य घटनाओं में संलिप्तता को लेकर भी पूछताछ कर रही है. एसपी ने बताया कि घटना के उद्भेदन को लेकर थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह एवं पुलिस अवर निरीक्षक मोहन दास को रिवार्ड भी दिया जायेगा. यहां उल्लेखनीय है कि भगत मेडिकल हॉल में हुए चोरी के मामले को लेकर दुकानदार राजू भगत के शिकायत पर थाने में कांड संख्या 39/15 भादवि की धारा 461, 379 के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. …………फोटो संख्या 2 – धराये चोर से पूछताछ करते एसपी प्रवीण कुमार श्रीवास्तव.चोरी के 1 लाख 2 हजार 8 सौ रुपये को किया बरामद.

Next Article

Exit mobile version