डीइओ ने की राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की बैठक

फोटो संख्या 4- बैठक करते डीइओ.प्रतिनिधि, पाकुड़ राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की बैठक शुक्रवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में हुई. जिसकी अध्यक्षता जिला शिक्षा पदाधिकारी बालेश्वर सहनी ने की. जसमें प्री-मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2015 के प्रश्न पत्र प्रकाशन, कमजोर बच्चों के लिए सात फरवरी को उपचारात्मक कक्षा का आयोजन, 28 जनवरी को जिदातो बालिका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 6:02 PM

फोटो संख्या 4- बैठक करते डीइओ.प्रतिनिधि, पाकुड़ राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की बैठक शुक्रवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में हुई. जिसकी अध्यक्षता जिला शिक्षा पदाधिकारी बालेश्वर सहनी ने की. जसमें प्री-मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2015 के प्रश्न पत्र प्रकाशन, कमजोर बच्चों के लिए सात फरवरी को उपचारात्मक कक्षा का आयोजन, 28 जनवरी को जिदातो बालिका उच्च विद्यालय प्रांगण में विज्ञान प्रदर्शनी एवं 28 व 29 जनवरी को पुस्तक मेला का आयोजन आदि बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. वहीं वैसे विद्यालय जिन्हें पुस्तकालय मद में दस-दस हजार रुपये की राशि दी गयी है के हेडमास्टरों को पुस्तक मेला में भाग लेने के निर्देश दिये गये. मौके पर विधायक प्रतिनिधि मुख्तार हुसैन, अशोक यादव, जिला कल्याण पदाधिकारी तपेश्वर राम, यूनिसेफ के डॉ प्रितीश नंदा, पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता, डॉ प्रसंनजीत मुखर्जी, विनय कुमार भगत, चंचल सिन्हा, स्वयंसेवी संस्था की रीतु पांडेय आदि ने हिस्सा लिया. जिसमें जिले के चार हजार मैट्रिक परीक्षार्थियों को उपचारात्मक कक्षा का लाभ मुहैया कराने का निर्णय लिया गया.

Next Article

Exit mobile version