चार दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
पाकुडि़या . प्रखंड के बासेतकुंडी फुटबॉल मैदान में नवा मारशाल क्लब द्वारा चार दिवसीय फुटबॉल टूर्नामंेट का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन महेशपुर प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष मनोज मरांडी ने किया. टूर्नामेंट में 32 टीमें भाग लेगी. फाइनल मुकाबला 19 जनवरी को होगा. फाइनल मैच का उद्घाटन स्थानीय विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी करेंगे. […]
पाकुडि़या . प्रखंड के बासेतकुंडी फुटबॉल मैदान में नवा मारशाल क्लब द्वारा चार दिवसीय फुटबॉल टूर्नामंेट का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन महेशपुर प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष मनोज मरांडी ने किया. टूर्नामेंट में 32 टीमें भाग लेगी. फाइनल मुकाबला 19 जनवरी को होगा. फाइनल मैच का उद्घाटन स्थानीय विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी करेंगे. शुक्रवार को पहला मैच कुदुम रे कुडीकुडी अखड़ासोल एवं लगडुम टीम के बीच खेला गया. अखड़ासोल की टीम ने एक गोल से जीत दर्ज की. क्लब के अध्यक्ष जोसेफ हेंब्रम ने बताया कि फाइनल मैच के मौके पर खेलकूद प्रतियोगिता एवं रात्रि में संताली ड्रामा का भी आयोजन किया जायेगा.