पाकुड़ : विद्युत विभाग की टीम ने मालपहाड़ी थाना क्षेत्र के पीपलजोड़ी एवं सालबोनी में छापेमारी अभियान चलाया. अभियान के दौरान चंदन स्टोन वर्क्स के मालिक मकबूल शेख एवं सालबोनी के नजरूल इसलाम को अवैध तरीके से विद्युत का उपयोग करते पाया गया.
विद्युत चोरी के मामले को लेकर कनीय अभियंता ज्ञानचंद के लिखित शिकायत पर दोनों क्रशर मालिकों के खिलाफ मालपहाड़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. छापेमारी टीम में कार्यपालक अभियंता विद्युत उमेश कुमार, सहायक अभियंता सत्यनारायण पातर भी शामिल थे. कनीय अभियंता ने बताया कि अवैध तरीके से विद्युत उपयोग करने के कारण झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड को चार लाख 26 हजार 410 रुपये का नुकसान उठाना पड़ा.