प्रतिनिधि, पाकुडि़याप्रखंड कार्यालय के सभागार में पंचायत समिति की बैठक शनिवार को संपन्न हुई. इसकी अध्यक्षता प्रमुख पाउल सोरेन ने की. बैठक में पंचायत समिति के सदस्यों ने पंचायत चुनाव में चयनित पंचायत समिति सदस्य को मानदेय व भत्ता नहीं दिये जाने का पुरजोर विरोध करते हुए सरकार से मानदेय व भत्ता भुगतान की मांग का प्रस्ताव पारित कर सरकार को भेजने का निर्णय लिया गया. साथ ही सरकार द्वारा मानदेय का भुगतान नहीं करने पर पंचायत समिति की बैठक का बहिष्कार करने का भी निर्णय लिया गया. अगली बैठक में शामिल नहीं होने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में उपस्थित चिकित्सा प्रभारी डॉ अमित रंजन ने राष्ट्रीय टीकाकरण को सफल बनाने का आग्रह किया. आपूर्ति पदाधिकारी राजीव रंजन ने कहा कि जो शेष रह गये हैं उसे अगले सप्ताह तक राशन का वितरण किया जायेगा. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रविंद्र प्रसाद ने 19 एवं 20 जनवरी को सभी विद्यालयों में बाल समागम के तहत खेल की जानकारी दी. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू, प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी पिथो मुर्मू, पंचायत समिति सदस्य रानी सोरेन, अनीता बेसरा, मेघनाथ भगत, प्रदीप भंडारी, मुनीराम मरांडी, एलियास हेंब्रम सहित अन्य उपस्थित थे.————————-फोटो संख्या 18बैठक में भाग लेते पंचायत समिति सदस्य व अन्य.
पंचायत समिति की हुई बैठक
प्रतिनिधि, पाकुडि़याप्रखंड कार्यालय के सभागार में पंचायत समिति की बैठक शनिवार को संपन्न हुई. इसकी अध्यक्षता प्रमुख पाउल सोरेन ने की. बैठक में पंचायत समिति के सदस्यों ने पंचायत चुनाव में चयनित पंचायत समिति सदस्य को मानदेय व भत्ता नहीं दिये जाने का पुरजोर विरोध करते हुए सरकार से मानदेय व भत्ता भुगतान की मांग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement