भारत जल सप्ताह कार्यक्रम का हुआ समापन
फोटो संख्या 22- शिविर में संबोधित करते अधिकारी. प्रतिनिधि, पाकुड़ लिट्टीपाड़ा प्रखंड के मोहनपुर विद्यालय में पांच दिवसीय भारत जल सप्ताह कार्यक्रम का समापन शनिवार को किया गया. मौके पर जल हमारा जीवन विषय पर ग्राम प्रधान अग्नेसूस सोरेन ने प्रकाश डाला. मौके पर सहायक अभियंता भूतनाथ रजक, सुभ्रांत रूज, मिथिलेश कुमार ने भी जल […]
फोटो संख्या 22- शिविर में संबोधित करते अधिकारी. प्रतिनिधि, पाकुड़ लिट्टीपाड़ा प्रखंड के मोहनपुर विद्यालय में पांच दिवसीय भारत जल सप्ताह कार्यक्रम का समापन शनिवार को किया गया. मौके पर जल हमारा जीवन विषय पर ग्राम प्रधान अग्नेसूस सोरेन ने प्रकाश डाला. मौके पर सहायक अभियंता भूतनाथ रजक, सुभ्रांत रूज, मिथिलेश कुमार ने भी जल पर विस्तारपूर्वक ग्रामीणों को जानकारी दी. कार्यक्रम में पेयजल, पानी का भंडारण आदि पर भी विचार रखे. उक्त जानकारी लघु सिंचाई के कनीय अभियंता चेतन कुमार ने दी.