ट्राइ साइकिल के लिए नि:शक्त कालू ने लगायी बीडीओ से गुहार
प्रतिनिधि, अमड़ापाड़ाप्रखंड के अमड़ापाड़ा संथाली पंचायत के खांडोटोला निवासी कालू देहरी ने ट्राइ साइकिल की मांग को लेकर बीडीओ कार्यालय पहुंचा. नि:शक्त कालू देहरी ने बताया कि ट्राइ साइकिल के लिए वह प्रखंड कार्यालय का कई माह से चक्कर लगा रहा है, लेकिन उसकी फरियाद सुनने वाला काई नहीं. इधर, बीडीओ अनिल यादव ने बताया […]
प्रतिनिधि, अमड़ापाड़ाप्रखंड के अमड़ापाड़ा संथाली पंचायत के खांडोटोला निवासी कालू देहरी ने ट्राइ साइकिल की मांग को लेकर बीडीओ कार्यालय पहुंचा. नि:शक्त कालू देहरी ने बताया कि ट्राइ साइकिल के लिए वह प्रखंड कार्यालय का कई माह से चक्कर लगा रहा है, लेकिन उसकी फरियाद सुनने वाला काई नहीं. इधर, बीडीओ अनिल यादव ने बताया कि संबंधित विभाग के पदाधिकारी से बातकर ट्राइ साइकिल नि:शक्त देहरी को दिया जायेगा. ……….फोटो संख्या 10- ट्राय साइकिल पाने के लिए प्रखंड कार्यालय पहुंचा कालू.