विधायक ने की कार्यकर्ताओं के साथ बैठक
प्रतिनिधि, महेशपुरझारखंड मुक्ति मोरचा कार्यालय में स्थानीय विधायक प्रो स्टीफन मरांडी ने सोमवार को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाने तथा आगामी दो फरवरी को दुमका में आयोजित पार्टी के स्थापना दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने आदि बिंदुओं पर चर्चा की गयी. मौजूद कार्यकर्ताओं से विधायक ने दुमका में […]
प्रतिनिधि, महेशपुरझारखंड मुक्ति मोरचा कार्यालय में स्थानीय विधायक प्रो स्टीफन मरांडी ने सोमवार को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाने तथा आगामी दो फरवरी को दुमका में आयोजित पार्टी के स्थापना दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने आदि बिंदुओं पर चर्चा की गयी. मौजूद कार्यकर्ताओं से विधायक ने दुमका में आयोजित पार्टी की स्थापना दिवस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने, कार्यक्रम का प्रचार प्रसार करने की अपील की. बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं ने विधायक का ध्यान प्रखंड मंे अनियमित बिजली आपूर्ति की ओर आकृष्ट कराया. विधायक श्री मरांडी ने बिजली आपूर्ति नियमित करने को लेकर विभागीय अधिकारियों के समक्ष मामले को प्रमुखता से रखने का आश्वासन दिया. बैठक में पूर्व विधायक सुफल मरांडी, प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल अदूद, पप्पू अंसारी, जोसेफिना हेंब्रम, सरोजनी पाल आदि मौजूद थे.——————-फोटो संख्या 13बैठक में भाग लेते विधायक प्रो स्टीफन मरांडी.