ओके…विधायक अनिल मुर्मू ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण, कहा
-अस्पताल ही है बीमार तो मरीज का क्या होगा प्रतिनिधि,पाकुड़जिले के लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के झामुमो विधायक डॉ अनिल मुर्मू ने मंगलवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. विधायक श्री मुर्मू मिली सूचना पर केकेएम कॉलेज की छात्रा पिंकी मुर्मू से मिलने आये थे. पिंकी से मिलने के उपरांत विधायक ने सदर अस्पताल के महिला-पुरुष […]
-अस्पताल ही है बीमार तो मरीज का क्या होगा प्रतिनिधि,पाकुड़जिले के लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के झामुमो विधायक डॉ अनिल मुर्मू ने मंगलवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. विधायक श्री मुर्मू मिली सूचना पर केकेएम कॉलेज की छात्रा पिंकी मुर्मू से मिलने आये थे. पिंकी से मिलने के उपरांत विधायक ने सदर अस्पताल के महिला-पुरुष वार्ड सहित चिकित्सकों के ड्यूटी कक्ष, दवा स्टोर रूम, कुपोषण उपचार केंद्र आदि का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान दर्जनों मरीजों द्वारा दवा की कमी, पानी की समस्या एवं विद्युत समस्या की ओर विधायक का ध्यान आकृष्ट कराया. मरीजों द्वारा सदर अस्पताल में सर्जन के पदस्थापन की भी मांग की गयी. विधायक ने ब्लड बैंक को शीघ्र चालू करने को लेकर आवश्यक पूछताछ की. निरीक्षण के दौरान विधायक ने पर्याप्त संसाधनों का इस्तेमाल सेवा भावना से करने के निर्देश सिविल सर्जन को दिया. निरीक्षण के उपरांत विधायक ने कहा कि चिकित्सकों की कमी सहित संसाधनों के अभाव को लेकर मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव का ध्यान आकृष्ट कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि जब सदर अस्पताल ही बीमार है तो मरीजों का क्या हाल होगा सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. …..फोटो संख्या 5- सदर अस्पताल का निरीक्षण करते लिट्टीपाड़ा विधायक डॉ अनिल मुर्मू.