ओके::एएनएम व सहिया को पेंटावैलेंट टीका की जानकारी दी

महेशपुर. प्रखंड के एएनएम व सहिया को बुधवार को पेंटावैलेंट टीका का प्रशिक्षण दिया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रिसर्च सेंटर में आयोजित उक्त प्रशिक्षण में मौजूद एएनएम व सहिया को प्रशिक्षक प्रशांत पाल ने शिशुओं में होने वाली पांच बीमारियों से पेंटावैलेंट टीका से बचाव के बारे में बताया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2015 7:02 PM

महेशपुर. प्रखंड के एएनएम व सहिया को बुधवार को पेंटावैलेंट टीका का प्रशिक्षण दिया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रिसर्च सेंटर में आयोजित उक्त प्रशिक्षण में मौजूद एएनएम व सहिया को प्रशिक्षक प्रशांत पाल ने शिशुओं में होने वाली पांच बीमारियों से पेंटावैलेंट टीका से बचाव के बारे में बताया गया.

Next Article

Exit mobile version