जांच शिविर में 29 दिव्यांग बच्चों को दिया गया व्हीलचेयर
शिविर में तीन वर्ष से 18 वर्ष के 60 दिव्यांग बच्चे-बच्चियों की जांच की गयी. वहीं शिविर में 29 बच्चे-बच्चियों के बीच व्हीलचेयर, ट्राई साइकिल समेत कई सामग्रियों का वितरण किया गया.
महेशपुर. प्रखंड के बीआरसी परिसर में गुरुवार को समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों की जांच सह उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का शुभारंभ बीपीओ श्याम ठाकुर, सीएचसी प्रभारी, झारखंड समावेशी शिक्षा परियोजना एवं एलिमको (भुवनेश्वर) के चार चिकित्सकों ने संयुक्त रूप से किया. शिविर में भुवनेश्वर के एलिमको टीम में चार सदस्य शामिल थे. शिविर में तीन वर्ष से 18 वर्ष के 60 दिव्यांग बच्चे-बच्चियों की जांच की गयी. वहीं शिविर में 29 बच्चे-बच्चियों के बीच व्हीलचेयर, ट्राई साइकिल समेत कई सामग्रियों का वितरण किया गया. मौके पर श्याम ठाकुर, अकबर अली, दीपक कुमार मंडल, राजकुमार मंडल, सुरेश प्रसाद वर्मा, सुनील कुमार पांडेय, मनोज यादव, हरिशरण चौबे, गौरव झा, राहुल कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है