प्रेरक करेंगे प्रमाण पत्र का वितरण
प्रतिनिधि,पाकुड़मध्य विद्यालय धनुषपूजा प्रांगण में प्रेरकों की बैठक गुरुवार को हुई. इसमें सदर प्रखंड के 36 पंचायतों के प्रेरकों को 26 जनवरी को बुनियाद प्रशिक्षण में उत्तीर्ण उम्मीदवारों के बीच मुखिया की उपस्थिति में प्रमाण पत्र का वितरण करने, 15 मार्च को बुनियाद प्रशिक्षण का आयोजन करने, फरवरी माह में वीटी को प्रशिक्षण देने आदि […]
प्रतिनिधि,पाकुड़मध्य विद्यालय धनुषपूजा प्रांगण में प्रेरकों की बैठक गुरुवार को हुई. इसमें सदर प्रखंड के 36 पंचायतों के प्रेरकों को 26 जनवरी को बुनियाद प्रशिक्षण में उत्तीर्ण उम्मीदवारों के बीच मुखिया की उपस्थिति में प्रमाण पत्र का वितरण करने, 15 मार्च को बुनियाद प्रशिक्षण का आयोजन करने, फरवरी माह में वीटी को प्रशिक्षण देने आदि बिंदुओं की जानकारी दी गयी. बैठक में जिला कार्यक्रम समन्वयक सुनीता भगत, प्रभारी प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक उमाकांत साह, बीइइओ गोविंद शर्मा आदि थे. …….फोटो संख्या 13- बैठक करते प्रभारी बीपीएम उमाकांत साह.फोटो संख्या 14- मौजूद प्रेरक.