सांसद आदर्श ग्राम योजना को लेकर डीसी ने की बैठक, कहा
पाकुड़ के इलामी, लिट्टीपाड़ा के डुमरिया व महेशपुर के पथरिया का चयन आदर्श गांव के रूप मेंप्रतिनिधि, पाकुड़सांसद आदर्श ग्राम योजना को लेकर शुक्रवार को डीसी केके दास की अध्यक्षता में विभागीय अधिकारियों की बैठक हुई. इसमें सांसद आदर्श ग्राम योजना के कार्यान्वयन को लेकर चर्चा की गयी. पाकुड़ प्रखंड के इलामी, लिट्टीपाड़ा प्रखंड के […]
पाकुड़ के इलामी, लिट्टीपाड़ा के डुमरिया व महेशपुर के पथरिया का चयन आदर्श गांव के रूप मेंप्रतिनिधि, पाकुड़सांसद आदर्श ग्राम योजना को लेकर शुक्रवार को डीसी केके दास की अध्यक्षता में विभागीय अधिकारियों की बैठक हुई. इसमें सांसद आदर्श ग्राम योजना के कार्यान्वयन को लेकर चर्चा की गयी. पाकुड़ प्रखंड के इलामी, लिट्टीपाड़ा प्रखंड के डुमरिया तथा महेशपुर प्रखंड के पथरिया गांव को आदर्श गांव के रूप में चयनित किये जाने की जानकारी दी गयी. इसके बाद इन गांवों की समस्याओं के निदान को लेकर लोगों की आवश्यकता के अनुसार योजनाओं का चयन ग्रामसभा कर करने का निर्णय लिया गया. इस दौरान अधिकारियों को अपनी निधि से पेयजल, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क, शिक्षा, खाद्य सुरक्षा आदि समस्याओं का निदान करने के निर्देश दिये गये. बैठक में जिला योजना पदाधिकारी रामानुज सिंह, कल्याण पदाधिकारी तापेश्वर राम, सिविल सर्जन डॉ शिवशंकर हरिजन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी नीरज कुमार सिंह, जनसंपर्क पदाधिकारी सकिल अख्तर आदि मौजूद थे.