ओके..डंपरों में तोड़फोड़ के खिलाफ चालक खलासी ने किया सड़क जाम
प्रतिनिधि, पाकुड़ : बीते गुरुवार की देर रात्रि में पैनम लिकरोड पर दुर्गापुर एवं तिलकामांझी चौक के बीच में कोयला से लदे डंपरों में की गयी तोड़फोड़ एवं चालकों के मोबाइल व नगद रुपये छीन लिये जाने के विरोध में शुक्रवार को घंटों सड़क जाम किया गया. डंपरों के सैकड़ों चालक व खलासी शुक्रवार की […]
प्रतिनिधि, पाकुड़ : बीते गुरुवार की देर रात्रि में पैनम लिकरोड पर दुर्गापुर एवं तिलकामांझी चौक के बीच में कोयला से लदे डंपरों में की गयी तोड़फोड़ एवं चालकों के मोबाइल व नगद रुपये छीन लिये जाने के विरोध में शुक्रवार को घंटों सड़क जाम किया गया. डंपरों के सैकड़ों चालक व खलासी शुक्रवार की सुबह तिलकामांझी चौक पहुंचे और पाकुड़ अमड़ापाड़ा मुख्य सड़क को जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे चालक व खलासी छीनतई व तोड़फोड़ में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. सड़क जाम की वजह से घंटों आवागमन बाधित हुआ. मामले की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नगर अरविंद कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक अनंत कुमार शर्मा, मोहन दास सदलबल जाम स्थल पर पहुंचे और चालक एवं खलासियों को समझाया व बुझाया. सड़क जाम कर रहे चालक व खलासी अर्जुन यादव, वीरू अंसारी, अर्जुन राय, मिठून कुमार, राजू यादव, सद्दाम अंसारी, उत्तम कुमार आदि ने बताया कि बीते गुरुवार की देर रात्रि को आधा दर्जन लोग पहुंचे और डंपरों पर पथराव किया और जब उन्हें समझाने बुझाने का प्रयास किया तो चालकों के मोबाइल एवं नगद राशि भी छीन ली गयी. थाना प्रभारी सहित पुलिस अधिकारियों ने चालकों के निशानदेही पर दो लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस के समझाने बुझाने एवं दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिये जाने के बाद सड़क जाम हटाया गया………फोटो संख्या 2 – सड़क जाम करते डंफर चालक व खलासी.फोटो संख्या 3- सड़क जाम हटाने पहुंचे पुलिस अधिकारी.