ओके…..भागाबांध में मिले कालाजार के रोगी
महेशपुर : प्रखंड के बड़कियारी पंचायत अंतर्गत भागाबांध गांव मंे कालाजार के रोगी के पाये जाने की सूचना मिलने पर चिकित्सकों की टीम पहुंची और मरीजों का प्राथमिक उपचार किया. वहीं मरीजों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. प्रभारी चिकितसा पदाधिकारी डा मनोज गहलोत ने बताया कि गांव के बाबूराम मुर्मू, विसराम […]
महेशपुर : प्रखंड के बड़कियारी पंचायत अंतर्गत भागाबांध गांव मंे कालाजार के रोगी के पाये जाने की सूचना मिलने पर चिकित्सकों की टीम पहुंची और मरीजों का प्राथमिक उपचार किया. वहीं मरीजों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. प्रभारी चिकितसा पदाधिकारी डा मनोज गहलोत ने बताया कि गांव के बाबूराम मुर्मू, विसराम बास्की, फिलीप हेंब्रम, सोइलेस सोरेन, सुशीला मुर्मू कालाजार से पीडि़त पाये गये है. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.