नक्सली जीवन हांसदा रिमांड पर

पाकुड़ : गोड्डा में आत्मसर्मपण करने के बाद माओवादी जीवन हांसदा को रिमांड पर लेकर एसपी वाइएस रमेश ने सोमवार को घंटों पूछताछ की. इसके बाद जीवन हांसदा को अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी नीरज कुमार विश्वकर्मा की अदालत में पेश किया गया. सोमवार की सुबह गोड्डा से जीवन हांसदा को पाकुड़ लाया गया. नगर थाना परिसर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2013 2:57 AM

पाकुड़ : गोड्डा में आत्मसर्मपण करने के बाद माओवादी जीवन हांसदा को रिमांड पर लेकर एसपी वाइएस रमेश ने सोमवार को घंटों पूछताछ की. इसके बाद जीवन हांसदा को अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी नीरज कुमार विश्वकर्मा की अदालत में पेश किया गया. सोमवार की सुबह गोड्डा से जीवन हांसदा को पाकुड़ लाया गया.

नगर थाना परिसर में एसपी श्री रमेश ने जीवन हांसदा से पाकुड़ में घटी नक्सली घटनाओं के संबंध में पूछताछ की. पूछताछ के दौरान डीएसपी दिनेश रजक थाना प्रभारी लिट्टीपाड़ा टेसलाल राम भी मौजूद थे.

10 अप्रैल 2013 को लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के सिमलढाब में एलआरपी के दौरान नक्सली दस्तों ने पुलिस पर हमला कर दिया था और इस दौरान आइआरबी के जवान अजीत कुमार जख्मी हो गये थे. पुलिस द्वारा भी नक्सलियों पर जवाब में कार्रवाई की थी. तत्कालीन एसपी मयूर पटेल के नेतृत्व में चलाये गये अभियान में चार नक्सली मनोज हेंब्रम, मास्टर हेंब्रम, अनिता मुमरू एवं मंजु पहाड़ी को गिरफ्तार किया गया था.

Next Article

Exit mobile version