ओके… फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजित
प्रतिनिधि, पाकुड़सदर प्रखंड के कान्हूपुर गांव में सिदो कान्हू क्लब द्वारा फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. फाइनल मैच बबलू स्टोन वर्क्स एवं बड़ामोहलान फुटबॉल टीम के बीच खेला गया. बबलू स्टोन वर्क्स टीम ने एक गोल से जीत दर्ज की. विजेता एवं उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथि सांसद विजय हांसदा ने पुरस्कृत किया. टूर्नामेंट […]
प्रतिनिधि, पाकुड़सदर प्रखंड के कान्हूपुर गांव में सिदो कान्हू क्लब द्वारा फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. फाइनल मैच बबलू स्टोन वर्क्स एवं बड़ामोहलान फुटबॉल टीम के बीच खेला गया. बबलू स्टोन वर्क्स टीम ने एक गोल से जीत दर्ज की. विजेता एवं उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथि सांसद विजय हांसदा ने पुरस्कृत किया. टूर्नामेंट के मौके पर मेला का भी आयोजन किया गया. मेले में कान्हूपुर, बड़ामोहलान, जादूपुर, पोचाथोल आदि दर्जनों गांवों के हजारों ग्रामीणों ने हिस्सा लिया. मौके पर क्लब द्वारा सांसद को सम्मानित भी किया गया. ……………………….फोटो संख्या 4-सांसद को सम्मानित करते क्लब के प्रतिनिधि.