तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट संपन्न

प्रतिनिधि, पाकुडि़याबाजाल फुर्गाल क्लब पीतलगढि़या के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. फाइनल मैच कुंकलटोला व वंडिगा के बीच खेला गया. जिसमें कुंकलटोला की टीम ने बंडिगा की टीम को हराया. विजेता टीम को विधायक प्रो स्टीफन मरांडी ने पुरस्कृत किया.——————फोटो संख्या 1- खिलाडि़यों का अभिवादन करते विधायक प्रो स्टीफन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2015 7:02 PM

प्रतिनिधि, पाकुडि़याबाजाल फुर्गाल क्लब पीतलगढि़या के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. फाइनल मैच कुंकलटोला व वंडिगा के बीच खेला गया. जिसमें कुंकलटोला की टीम ने बंडिगा की टीम को हराया. विजेता टीम को विधायक प्रो स्टीफन मरांडी ने पुरस्कृत किया.——————फोटो संख्या 1- खिलाडि़यों का अभिवादन करते विधायक प्रो स्टीफन मरांडी.

Next Article

Exit mobile version