तीन क्रशर व दो पत्थर खदाने की गयी सील
प्रतिनिधि, पाकुडि़याप्रखंड के खक्सा, अंगरगठिया आदि स्थानों में सहायक खनन पदाधिकारी चिंतामणि महतो द्वारा क्रशर मशीनों एवं पत्थर खदानों की जांच की गयी. जांच के दौरान अवैध तरीके से पत्थरों का भंडारन करने एवं पत्थर उत्खनन करने को लेकर तीन क्रशर मशीनों व दो पत्थर खदानों को सील किया गया. मौके पर खान निरीक्षक प्रकाश […]
प्रतिनिधि, पाकुडि़याप्रखंड के खक्सा, अंगरगठिया आदि स्थानों में सहायक खनन पदाधिकारी चिंतामणि महतो द्वारा क्रशर मशीनों एवं पत्थर खदानों की जांच की गयी. जांच के दौरान अवैध तरीके से पत्थरों का भंडारन करने एवं पत्थर उत्खनन करने को लेकर तीन क्रशर मशीनों व दो पत्थर खदानों को सील किया गया. मौके पर खान निरीक्षक प्रकाश मिंज, थानेदार राजेश्वर पासवान भी मौजूद थे. सहायक खनन पदाधिकारी श्री महतो ने बताया कि अवैध तरीके से पत्थरों का भंडारन को लेकर राजीव कर्मकार, बापी मंडल, बप्पा कुमार का क्रशर मशीन एवं हिमायतुल्ला शेख व रेजाउल शेख का पत्थर खदान सील किया गया है. उन्होंने बताया कि उक्त पत्थर व्यवसायियों से स्पष्टीकरण भी पूछा गया है.————————- अवैध भंडारन व उत्खनन को लेकर सहायक खनन पदाधिकारी ने की कार्रवाई.