ओके::अब तक किसानों को नहीं बटा कृषि यंत्र
प्रतिनिधि, अमड़ापाड़ाप्रखंड मुख्यालय में किसानों के बीच कृषि यंत्र का वितरण निर्धारित समय में नहीं किया गया है. कृषि यंत्र प्रखंड मुख्यालय में पड़ा है. ये यंत्र एससीएटुएसपी योजना अंतर्गत किसानों को बांटना है. लेकिन विभाग की लापरवाही की वजह से अब तक नहीं बटा. चयनित किसानों को 14 पंप और तीन ट्रैक्टर बांटना है. […]
प्रतिनिधि, अमड़ापाड़ाप्रखंड मुख्यालय में किसानों के बीच कृषि यंत्र का वितरण निर्धारित समय में नहीं किया गया है. कृषि यंत्र प्रखंड मुख्यालय में पड़ा है. ये यंत्र एससीएटुएसपी योजना अंतर्गत किसानों को बांटना है. लेकिन विभाग की लापरवाही की वजह से अब तक नहीं बटा. चयनित किसानों को 14 पंप और तीन ट्रैक्टर बांटना है. इस बाबत प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी जेठा अनूप मुर्मू ने बताया कि किसानों के लिए कृषि यंत्र जनप्रतिनिधियों के हाथों वितरण होना है. लेकिन जनप्रतिनिधि लिट्टीपाड़ा क्षेत्र से बाहर गये हैं. इस कारण वितरण नहीं हो पाया है. —————————————फोटो संख्या 3- कमरे में पड़ा कृषि यंत्र.