भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ कांग्रेसियों ने दिया धरना , विधायक आलमगीर आलम ने कहा

फोटो संख्या 1- समाहरणालय के निकट धरना देते कांग्रेसी कार्यकर्ता.संवाददाता, पाकुड़केंद्र सरकार द्वारा लाये गये भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को समाहरणालय के निकट एक दिवसीय धरना दिया. धरना का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष अफजल हुसैन ने की. मौके पर कांगे्रस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2015 7:02 PM

फोटो संख्या 1- समाहरणालय के निकट धरना देते कांग्रेसी कार्यकर्ता.संवाददाता, पाकुड़केंद्र सरकार द्वारा लाये गये भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को समाहरणालय के निकट एक दिवसीय धरना दिया. धरना का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष अफजल हुसैन ने की. मौके पर कांगे्रस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष तनवीर आलम, जिला महासचिव गुलाम अहमद, यूथ कांग्रेस के झारखंड प्रभारी हरीश पवार मौजूद थे. धरना के दौरान कार्यकर्ता भूमि अधिग्रहण अध्यादेश वापस लो, गरीबों की जमीन हड़पने की नीति बंद करों आदि नारे लगा रहे थे. कांग्रेस विधायक दल के नेता श्री आलम ने कहा कि केंद्र सरकार गरीबों एवं किसानों की भूमि को पूंजीपतियों के हाथों बेचने के लिए भूमि अधिग्रहण अध्यादेश लागू किया है. केंद्र सरकार की नजर किसानों की जमीन पर है. काले भूमि अध्यादेश के खिलाफ कांग्रेस का आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक की उसे वापस नहीं ले लिया जाता. धरना को सफल बनाने में मुख्तार हुसैन, मनसारूल हक, फरमान अली, नूर बख्त, मुस्ताक अली, मो आलीम, निरंजन मिश्रा, मो असलम आदि थे. धरना के बाद राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया.

Next Article

Exit mobile version