शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा पर निकाली कलश यात्रा

फोटो संख्या 5- कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु.प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ाप्रखंड कार्यालय परिसर के शिवालय में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर गुरुवार को कलश यात्रा निकाली गयी. प्रखंड के धुंधा नदी से कलश में जलभर कर श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा निकाली. कलश यात्रा के उपरांत बासुकीनाथ से आये पुरोहित नवल किशोर, सुबोध, हरिओम व बमबम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2015 7:02 PM

फोटो संख्या 5- कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु.प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ाप्रखंड कार्यालय परिसर के शिवालय में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर गुरुवार को कलश यात्रा निकाली गयी. प्रखंड के धुंधा नदी से कलश में जलभर कर श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा निकाली. कलश यात्रा के उपरांत बासुकीनाथ से आये पुरोहित नवल किशोर, सुबोध, हरिओम व बमबम ने शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा करायी. इस मौके पर रात्रि में हरिनाम संकीर्तन का भी आयोजन किया गया. कलश यात्रा एवं हरिनाम संकीर्तन को सफल बनाने में चांदू महतो, राजीव चौधरी, संजीव चौधरी आदि सक्रिय रहे.