एसपी-एसडीओ से मिलकर मांगा कंडिश्नल ट्रेड लाइसेंस
फोटो संख्या 2- एसडीओ के समक्ष समस्याएं रखते पत्थर व्यवसायी.समस्या के निदान को लेकर पत्थर व्यवसायी मिले एसपी व एसडीओ सेपाकुड़. जिले के सैकड़ों पत्थर व्यवसायी अपनी समस्याओं के निदान को लेकर बुधवार को एसपी प्रवीण कुमार श्रीवास्तव व एसडीओ विद्यानंद शर्मा पंकज के समक्ष गुहार लगायी. पत्थर व्यवसायी संघ के संजु टेबरीवाल, किशोर खेमानी, […]
फोटो संख्या 2- एसडीओ के समक्ष समस्याएं रखते पत्थर व्यवसायी.समस्या के निदान को लेकर पत्थर व्यवसायी मिले एसपी व एसडीओ सेपाकुड़. जिले के सैकड़ों पत्थर व्यवसायी अपनी समस्याओं के निदान को लेकर बुधवार को एसपी प्रवीण कुमार श्रीवास्तव व एसडीओ विद्यानंद शर्मा पंकज के समक्ष गुहार लगायी. पत्थर व्यवसायी संघ के संजु टेबरीवाल, किशोर खेमानी, सुमित्रो घोष, टार्जन मध्यान आदि के नेतृत्व में सैकड़ों पत्थर व्यवसायी एसडीओ के समक्ष पहुंचे और अपनी समस्याओं को रखा. पत्थर व्यवसायी संघ का प्रतिनिधि मंडल द्वारा एसडीओ से ट्रेड लाइसेंस एवं पर्यावरण अनापति प्रमाण-पत्र को लेकर जमा किये गये आवेदन की जानकारी दी. व्यवसायियों ने खनन पदाधिकारी द्वारा कुछ पत्थर व्यवसायियों को दिये गये कंडिश्नल ट्रेड लाइसेंस की तर्ज पर उन्हें भी लाइसेंस देने की मांग की. एसडीओ ने डीसी के समक्ष उनकी समस्याओं को रखने और कंडिश्नल ट्रेड लाइसेंस सहायक खनन पदाधिकारी के साथ बातचीत करने के बाद देने का आश्वासन दिया. वहीं पत्थर व्यवसायियों ने एसपी से पत्थर व्यवसायियों के खिलाफ दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के बाद उत्पन्न परिस्थिति की ओर ध्यान आकृष्ट कराया.