ग्रामीणों ने की एसडीओ से राशन डीलर की शिकायत
प्रतिनिधि, पाकुड़सदर प्रखंड के कोलाजोरा गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने राशन डीलर द्वारा अनाज व केरोसिन वितरण में की जा रही मनमानी की लिखित शिकायत एसडीओ से की है. शिकायत पत्र में ग्रामीण बाबूलाल हांसदा, सनातन मड़ैया, लखन हेंब्रम, स्वाधीन प्रमाणिक, गायना हांसदा, सुरेश साह, बिटी सोरेन, चुड़की मुर्मू आदि ने उल्लेख किया है कि […]
प्रतिनिधि, पाकुड़सदर प्रखंड के कोलाजोरा गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने राशन डीलर द्वारा अनाज व केरोसिन वितरण में की जा रही मनमानी की लिखित शिकायत एसडीओ से की है. शिकायत पत्र में ग्रामीण बाबूलाल हांसदा, सनातन मड़ैया, लखन हेंब्रम, स्वाधीन प्रमाणिक, गायना हांसदा, सुरेश साह, बिटी सोरेन, चुड़की मुर्मू आदि ने उल्लेख किया है कि राशन डीलर रूपई हेंब्रम तीन माह से राशन वितरण में अनियमितता बरत रही है. नवंबर माह का राशन कार्डधारियों के बीच वितरण नहीं किया गया और बीपीएल कार्डधारियों को निर्धारित मात्रा में अनाज भी नहीं दिया जा रहा है. ग्रामीणों ने एसडीओ से मामले की जांच कर डीलर के खिलाफ कार्रवाई करने एवं नियमित राशन मुहैया कराने की मांग की है.