हिरणपुर में 56 खाली डंपरों से वसूले गये 3.81 लाख जुर्माना
उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देश पर रविवार की रात एसडीओ साइमन मरांडी के नेतृत्व में दर्जनों खाली डंपरों (कोयला) को रोककर जुर्माना वसूला गया.
हिरणपुर. उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देश पर रविवार की रात एसडीओ साइमन मरांडी के नेतृत्व में दर्जनों खाली डंपरों (कोयला) को रोककर जुर्माना वसूला गया. यह कार्रवाई नो इंट्री के समय में हिरणपुर में खाली डंपरों के परिचालन को लेकर की गयी. इस कार्रवाई में 56 डंपरों से कुल 3 लाख 81 हजार 400 रुपये जुर्माना वसूला गया. विदित हो कि उपायुक्त पाकुड़ ने रात्रि 11 बजे से सुबह 4 बजे भोर तक हिरणपुर मार्ग होते हुए कोयला के खाली डंपरों को परिचालन के लिए समय निर्धारित की है. इसके बावजूद डंपर चालक मनमानी तरीके से शाम होते ही कोयला के खाली डंपरों का परिचालन करने से हिरणपुर बाजार में अक्सर जाम लगता है. इससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. इसको लेकर स्थानीय प्रशासन की ओर से बार-बार हिदायत देने के बाद भी डंपर चालकों में सुधार नहीं हुआ. इस बाबत एसडीओ ने बताया कि निर्धारित समय पर खाली डंपरों का परिचालन होना अनिवार्य है. लापरवाही करने पर अभियान चलाकर वाहन चालकों पर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर सीओ मनोज कुमार, थाना प्रभारी नवीन कुमार, डीटीओ के कर्मी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है