ट्रैक्टर पलटने से 30 वर्षीय युवक की मौत
ट्रैक्टर की चपेट में आने से शुक्रवार को पांगदो गांव निवासी जबरा पहाड़िया (30वर्ष) की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.
लिट्टीपाड़ा. ट्रैक्टर की चपेट में आने से शुक्रवार को पांगदो गांव निवासी जबरा पहाड़िया (30वर्ष) की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मृतक जबरा पहड़िया बाजरा झड़वाने के लिए ट्रैक्टर से जोड़कर मशीन को तेतली पहाड़ व बेहड़ा होते हुए पांगदो अपना गांव गाड़ी लेकर जा रहा था तभी तेतली पहाड़ के समीप गाड़ी पलट गयी और गाड़ी के नीचे जबरा पहाड़िया दब गया, जिससे जबरा की मौत गाड़ी के नीचे दबकर हो गयी. वही चालक घटना के बाद गाड़ी छोड़कर भाग गया. घटना की सूचना मिलते ही जोरडीहा के मुखिया जोसेफ मालतो व पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ सदर अस्पताल भेज दिया. ओपी प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और गाड़ी को जब्त कर थाना परिसर में रखा गया है. मामला दर्ज नहीं हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है