ओके :::::: बोलोरो पलटने से चार जख्मी, एक की हालत नाजुक
फोटो संख्या 26- दुर्घटनाग्रस्त बैलोरो.प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ा गोड्डा जिले के महागामा से लिट्टीपाड़ा आ रही बोलोरो संख्या जेएच04जी-8253 रामपुर गांव के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जानकारी के मुताबिक उक्त बोलोरो रामपुर के निकट सड़क पार कर रहे 8 वर्षीय रावण मरांडी को बचाने के दौरान पलट गयी. वाहन के पलटने से रावण मरांडी सहित बोलोरो में […]
फोटो संख्या 26- दुर्घटनाग्रस्त बैलोरो.प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ा गोड्डा जिले के महागामा से लिट्टीपाड़ा आ रही बोलोरो संख्या जेएच04जी-8253 रामपुर गांव के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जानकारी के मुताबिक उक्त बोलोरो रामपुर के निकट सड़क पार कर रहे 8 वर्षीय रावण मरांडी को बचाने के दौरान पलट गयी. वाहन के पलटने से रावण मरांडी सहित बोलोरो में सवार गौरीशंकर सिंह, देवी दास मंडल, बाबूलाल पंडित जख्मी हो गये. गंभीर रूप से जख्मी रावण को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. घटना शनिवार की संध्या पांच बजे की है.