पाकुड़ : जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत नसीपुर पंचायत के पथरघट्टा पहाड़िया टोला में आदिवासी वार्ड सदस्य के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म में शामिल चार आरोपियों को पुलिस ने छापेमारी कर बुधवार को धर दबोचा.
छापेमारी टीम में शामिल अधिकारियों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी संटू शेख व जमाल शेख को पश्चिम बंगाल के राजग्राम रेलवे स्टेशन से, बाबूल शेख को गोपालपुर तथा असगर शेख को पथरघट्टा गांव से गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए एसपी वाइएस रमेश ने पत्रकारों को बताया कि धराये सभी आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
एसपी ने बताया कि जिस मकान में घटना को अंजाम दिया गया उसका मालिक धोना पहाड़िया को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. एसपी ने बताया कि 29 जुलाई को घटना घटी थी और मालपहाड़ी की पुलिस ने कार्रवाई में विलंब किया.
इसके लिए थानेदार अरविंद प्रसाद यादव से स्पष्टीकरण पूछा गया है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर थानेदार के खिलाफ कार्रवाई की जायेंगी. उन्होंने कहा : जिले में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने को लेकर अभियान चलाये जायेंगे.
कौन–कौन थे छापेमारी अभियान में शामिल
नसीपुर पंचायत के आदिवासी वार्ड सदस्य के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर चलाये गये छापेमारी अभियान में डीएसपी दिनेश रजक, मालपहाड़ी ओपी प्रभारी अरविंद प्रसाद यादव, महिला थाना प्रभारी राम विशुन पासवान, मुफस्सिल थाना प्रभारी रामनाथ राम एवं हिरणपुर थाना प्रभारी बनारसी प्रसाद शामिल थे. यह जानकारी एसपी वाइएस रमेश ने दी.